Saturday, December 19, 2015

संभावित STET परीक्षा के लिए योग्यता और सिलेबस

आने वाले संभावित S.T.E.T की परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम और मुख्य योग्यता निम्न हो सकती है।:-

हाईस्कूल S.T.E.T हेतु- B.A /M.Sc.+B.Ed

+2 S.T.E.T हेतु - M.A+B.Ed

न्यूनतम आयु 21 से 42 वर्ष ।

अनारक्षित(पुरुष ) अधिकतम - 37 वर्ष ।

अनारक्षित महिला - 40 वर्ष ।

पि0 वर्ग /अत्यन्त पि0 वर्ग (पु0 एवं स्त्री0)- 40 वर्ष ।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति (पु0 एवं स्त्री0)- 42

हाईस्कूल STET हेतु :-

अंग्रेजी के लिए अंग्रेजी से प्रतिष्ठा या सबसिडरी पेपर मे 100+100=200 का अंग्रेजी होना अनिवार्य 

हिंदी से प्रतिष्ठा या 100 RBH हिन्दी के अलावा सबसिडरी मे दो साल तक हिन्दी पेपर होना अनिवार्य।

गणित के लिए गणित मे प्रतिष्ठा के साथ भौतिकी या रसायन मे से एक विषय अनिवार्य पढा हो।

विज्ञान के लिए जीवविज्ञान या वनस्पति विज्ञान के साथ एक विषय भौतिकी या रसायन मे से एक विषय
अनिवार्य ।

सामाजिक विज्ञान के लिए -इतिहास या भूगोल मे कोई एक अनिवार्य इसके साथ राजनीतिक शास्त्र या अर्थशास्त्र मे से कोई एक अनिवार्य ।

नोट :-सामाजिक विज्ञान मे सीट खाली रहा तभी उम्मीद करें वैसे सांईस,गणित और भाषा के लिए STET निकालने वाली है।

+2 STET के लिए M.A के विषय से प्रत्येक विषय के लिए अलग अलग आवेदन होगा यदि सीट खाली रहा तो।

एक नजर सिलेबस पर :-

+2 STET के लिए 50 अंक का मनोविज्ञान से और 100 अंक का M.A के विषय से कुल -150 अंक का ।

हाईस्कूल हेतु-30 अंक हिंदी 120 अंक स्नातक के विषय से (प्रश्न पूछने का स्तर 9th 10th भी रहता है।)

परीक्षा का समय -1 घंटा 30 मिनट ।

कुल अंक -150

पास मार्क सामान्य के लिए 60% अर्थात- 90

आरक्षित के लिए पास मार्क -55% अर्थात- 82.5

मित्रो हो सकता है कुछ जानकारी अधूरी हो पर इससे बहुत हदतक समझा जा सकता है S.T.E.T के बारे मे कयोकि मै इससे गुजर चुका हू और इसकी प्रक्रिया से अवगत हूँ ।
धन्यवाद ।

आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702

I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू freind request भेजे Ashutosh Amit 
https://www.facebook.com/ashutoshsir2020

हमसे जुड़े शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist

5 comments:

  1. B.TEC KE SATH B.ed kiye hai to stet high school me form dal sakte hai ????

    ReplyDelete
  2. Chemistry (hons) ke liye (subsdery physics aur chemistry)

    ReplyDelete
  3. Ctet 88 नम्बर आया है BC बना हुआ है बिहार में मानयता है क्या कृपया करके सुझाओं दे

    ReplyDelete