Sunday, December 6, 2015

सभी विद्यालय प्रधान और शिक्षकों के लिए अति आवश्यक सूचना

सरकारी स्कूलों की विधि-व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार,सभी शिक्षक समय और गुणवत्ता को सुधारे =

मित्रों,महागठबंधन की नयी पारी में प्रशासनिक और शिक्षा व्यवस्था में जबर्दस्त सुधार होने जा रहा है. Ashutosh के साथ जाने सरकार की नीति और नियति क्या है?

सरकार की दो प्रमुख प्राथमिकता है.अपराध को ख़त्म करो और शिक्षा की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करो.




बात करते है प्रशासनिक विभाग की.लोगों के मन में एक धारणा है कि अपराध और अपराधी को पुलिस-प्रशासन संरक्षण देती है.हमारे यहाँ पुलिस को देखकर लोग सुरक्षित होने के बजाय असहज हो जाते है.आम लोगों के मन में पुलिस की छवि रिश्वतखोर की ही है.लोगों के मन से इस डर और धारणा को बदलना सरकार की प्राथमिकता है.ईमानदार अधिकारिओं को मौका मिलेगा और भ्रष्टों पर नकेल कसेगी.



बात करे शिक्षा विभाग और शिक्षकों की.हमारे लिए यही महत्वपूर्ण है.
(1) प्राथमिक और मिडिल स्कूल का समय है 9:00 से 4:30 और माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक स्कूल का 9:30 से 4:00.शायद हममें से बहुत इस समय का पालन नहीं कर पाते है.ईमानदार व्यक्ति हर जगह है.

देर से आना,जल्दी जाना,मास्टर साहब यह ठीक नहीं’.कुछ इसी तर्ज पर सरकार अपना अभियान शुरू कर चुकी है.BEO,DEO,DPO,DDC कभी भी आपके स्कूल की शोभा बढ़ा सकते है.समय को पकड़े और अनुपालन करे.

(2) विद्यालय की साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखे.

(3) जो भी पढ़ाये उसकी पाटिका बनाये.मतलब किस वर्ग में किस घंटी में क्या पढ़ाया.हर दिन का विवरण.
(4) स्कूल के कैश-बुक,साइकिल,पोशाक,छात्रवृति राशि और रसीद का विवरण हर वित्तीय वर्ष के अनुसार ठीक कर ले.




(5) स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम है तो उसे बढ़ाने के उपाय करे.

(6) कंप्यूटर लैब ठीक कर ले.
(7) MDM व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे.
(8) उपस्थिति पंजी साफ़-सुथरा रखे.किसी अधिकारी के जाँच करने के बाद पंजी पर उनका फीड बैक और हस्ताक्षर ले.

(9) लाइब्रेरी के किताबों पर धूल हो तो उसे झाड़े.

(10) छात्र उपस्थिति पंजी और नामांकन पंजी को अपडेट करे.
(11) प्रयोगशाला की व्यवस्था को ठीक करे.
(12) कक्षा की रूटीन को बना कर दीवार पर टांगे.ताकि सामने से ही नजर आ जाये.
(13) पढाई,पेपर वर्क और व्यवस्था सुधार के जो भी उपाय संभव हो उसे तुरंत कर ले.

व्यवस्था में कितना सुधार होगा यह बता पाना तो मुश्किल है.लेकिन व्यवस्था सुधार के नाम पर अधिकारिओं की चांदी होने वाली है.विद्यालय जाँच के नाम पर रिश्वतखोरी का खेल खुलेआम होगा.हर शिक्षक अधिकारियों के रिश्वतखोरी की बात कबूलता है.सबसे पहले इनसे बचे.हम ठीक रहेंगे तो किसी की दाल नहीं गलेगी.
मंत्री और अधिकारी व्यवस्था सुधार की बात तो करते है पर नियोजित शिक्षकों की बदहाली पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.नियोजित शिक्षकों की तरफ से मैं आशुतोष सभी मंत्रियो और अधिकारियों से कहना चाहता हूँ कि नियोजित शिक्षक जितने कम वेतन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते है उतने में शायद आपलोग जी भी नहीं पायेंगे.समय से वेतन भी नहीं मिलता है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करते हैं.
अगर सरकारी स्कूलों की दिशा सुधारनी है तो सबसे पहले नियोजित शिक्षकों की दशा सुधारिये,दिशा अपने आप सुधर जायेंगी.सामान काम-सामान वेतनमान (9300-34800) दीजिये और देखिये दशा और दिशा कैसे बदलती है.हमारी दशा सुधारे बिना व्यवस्था कैसे सुधरेगी?क्यूंकि ताली दोनों हाथों से बजती है.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

आशुतोष 

10+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702

I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा


(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू freind request भेजे Ashutosh Amit 


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



1 comment:

  1. asotosh ji mera aap se nivedan hai ki aap sb ya hm sb milkr sarkar ke samne ye baat rakhe ki tet hone ke bad yani sarkar ke pass sari student ka detail avalable hai wo direct apne portal mein jakr district wise councelling kra ke jon letter de or us ke bad full scale de jo trained teacher take bihar ka sikhsha ke maidan mein bhi age jaye

    ReplyDelete