सभी शिक्षकों को Ashutosh की तरफ से हार्दिक नमस्कार. ’शिक्षा की गुणवत्ता में
सुधार होगा’ यह
खबर अभी छाया हुआ है.महागठबंधन के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी ने आते ही
कहा-सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदलेंगे,ये करेंगे,वो करेंगे......मगर
कैसे करेंगे बता ही नहीं रहे है.
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xtp1/v/t1.0-9/1453248_921482544567525_3998869144390992771_n.jpg?oh=36780eb0deb0d1bc5ad79886309a5893&oe=571203B2)
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xtp1/v/t1.0-9/1453248_921482544567525_3998869144390992771_n.jpg?oh=36780eb0deb0d1bc5ad79886309a5893&oe=571203B2)
चलिये,हम आपको बतलाते मंत्री
जी के अनुसार गुणवत्ता का क्या मतलब है=
(1)
सभी
शिक्षक विद्यालय के समय का अनुपालन करे.इसके लिए विभाग ने डिजिटल बायोमैट्रिक
तकनीक अपनाया है.यानि मशीन लगेगी और आपके अंगूठे के निशान से हाजिरी बनेगा.दूसरा,उपस्थिति पंजी का फोटो
खींचकर What’s app पर भेजना है.ये दोनों काम स्कूल शुरू होने के आधे घंटे
के भीतर कर देना है.
(2) बच्चे समय से स्कूल पहुंचे और प्रार्थना होकर वर्ग शुरू हो जाये.
(3) रूटीन के अनुसार पढ़ाई हो.
(2) बच्चे समय से स्कूल पहुंचे और प्रार्थना होकर वर्ग शुरू हो जाये.
(3) रूटीन के अनुसार पढ़ाई हो.
(4)
MDM गुणवत्तापूर्ण
हो.
(5) टिफिन में बच्चे भागे नहीं.
(6) बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रेरित करे.
(5) टिफिन में बच्चे भागे नहीं.
(6) बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रेरित करे.
(7)
कमजोर
बच्चों पर विशेष ध्यान दे.
(8) प्रयोगशाला और पुस्तकालय दोनों का उपयोग हो.
(9) स्कूल की साफ़-सफाई चकाचक हो.
(8) प्रयोगशाला और पुस्तकालय दोनों का उपयोग हो.
(9) स्कूल की साफ़-सफाई चकाचक हो.
(10)
शौचालय
साफ हो.
(11) कंप्यूटर लैब नियमित हो.
(12) ड्रेस कोड का अनुपालन हो.
(13) परिभ्रमण होता रहे.
(11) कंप्यूटर लैब नियमित हो.
(12) ड्रेस कोड का अनुपालन हो.
(13) परिभ्रमण होता रहे.
(14)
जिस
विद्यालय को भवन,किचेन,शौचालय नहीं है उसकी
शीघ्र व्यवस्था.
(15) भवन की रंगाई-पोताई हो.
(16) बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये प्रेरित करे.
(17) सबसे अहम्-बच्चों से रिश्वत न ली जाये.
और भी बहुत कुछ.
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xtf1/v/t1.0-0/s240x240/12369131_921482691234177_3231818846835728840_n.jpg?oh=fe4a66f5568a97427aec2fc746de2a9d&oe=57211E37)
(15) भवन की रंगाई-पोताई हो.
(16) बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये प्रेरित करे.
(17) सबसे अहम्-बच्चों से रिश्वत न ली जाये.
और भी बहुत कुछ.
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xtf1/v/t1.0-0/s240x240/12369131_921482691234177_3231818846835728840_n.jpg?oh=fe4a66f5568a97427aec2fc746de2a9d&oe=57211E37)
यह कुछ गुणवत्ता का
पैमाना है,जिसे
फोलो करना है.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में क्या-क्या बाधा है जिसे तत्काल दूर करने की
आवश्यकता है.तभी व्यवस्था सुधरेगी नहीं तो स्थिति यथावत रहेगी.
(1)
नियोजित
शिक्षकों को सामान काम-सामान वेतनमान दे.
(2) समय से वेतन भुगतान करे.
(3) स्थांतरण की शीघ्र कोशिश करे.
(2) समय से वेतन भुगतान करे.
(3) स्थांतरण की शीघ्र कोशिश करे.
(4)
स्कूल
समय में कोचिंग सेंटर को सख्ती से बन्द कराया जाय.
(5) MDM मास्टर साहब से न बनवाया जाय.
(6) बच्चों को रूपए खाते में भेजे.वैसे वोट के लिये रुपये देने की कोई जरुरत नहीं है.
(5) MDM मास्टर साहब से न बनवाया जाय.
(6) बच्चों को रूपए खाते में भेजे.वैसे वोट के लिये रुपये देने की कोई जरुरत नहीं है.
(7)
व्यर्थ
के रिपोर्टों को कम किया जाय.दिन भर मास्टर साहब रिपोर्ट का जबाव बनाने में ही लगे
रहते है.
(8) अधिकारीयों के भ्रष्टाचार पर रोक लगे.
(9) विद्यालय में बिना कमीशन लिए गुणवत्तापूर्ण सामान मुहैया कराया जाय.
(8) अधिकारीयों के भ्रष्टाचार पर रोक लगे.
(9) विद्यालय में बिना कमीशन लिए गुणवत्तापूर्ण सामान मुहैया कराया जाय.
(10)
कही
भवन है तो शिक्षक नहीं,कही
शिक्षक है तो भवन नहीं.इस समस्या को दूर करे.
(11) जनगणना से लेकर चुनाव तक,पशु गणना से लेकर खिचड़ी-चोखा तक सारा काम मास्टरे करे तो पढ़ायेंगे कब ?
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xlf1/v/t1.0-9/12376511_871195552993253_5748622377576794915_n.jpg?oh=3e1d3f6c61669bf6af22c19ab4c7b42e&oe=56DBC4F0)
(11) जनगणना से लेकर चुनाव तक,पशु गणना से लेकर खिचड़ी-चोखा तक सारा काम मास्टरे करे तो पढ़ायेंगे कब ?
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xlf1/v/t1.0-9/12376511_871195552993253_5748622377576794915_n.jpg?oh=3e1d3f6c61669bf6af22c19ab4c7b42e&oe=56DBC4F0)
जब तक नियोजित शिक्षकों
की दशा में सुधार नहीं होगा तब तक शिक्षा की दशा और दिशा में सुधार होने वाला नहीं
है.भाषण देना और मीडिया में बयान जारी करना आसन है.
मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,मंत्री और शिक्षा अधिकारी
महोदय- अगर सच में शिक्षा की दशा और दिशा में सुधार चाहते है तो सामान काम-सामान
वेतनमान देकर नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा सुधारिये,दिशा खुद सुधर जायेगी.
वैसे भी बिहार में बहार
है,फिर
से नीतिशे कुमार हैं.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी बड़ी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702
![](https://scontent-hkg3-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xfl1/v/t1.0-9/12376058_921482914567488_8023125281847668922_n.jpg?oh=0d11589a932b3d462bc04962c963deed&oe=56DADBF0)
I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक
करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1)
सबसे
पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2)
उसके
बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके
अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी
दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
No comments:
Post a Comment