Wednesday, December 16, 2015

महागठबंधन सरकार में नियोजित शिक्षकों का भविष्य

मित्रों,नियोजित शिक्षकों के लिये महागठबंधन पिछली सरकार से बेहतर साबित होगी.पूर्व में लाखों नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई और वेतनमान मिला.अब इस सरकार में नियोजितों का भविष्य उज्जवल है.इसे गठबंधन की मजबूरी कहे या राजनीति पेंच,राजद और जदयू दोनों पर बेहतर से बेहतर करने का दबाव है.



Ashutosh के साथ जाने गठबंधन सरकार में नीकु बाबू नियोजित शिक्षकों को अगले पांच साल में क्या-क्या सौगात दे सकते है.
(1) साँतवा वेतनमान का लाभ.पर इसके लिये नियमों और सेवा-शर्त में थोड़ा बदलाव करना होगा.
(2)
सहायक शिक्षक का दर्जा.
(3) प्रशिक्षित शिक्षकों को दो साल अनुभव के बाद ग्रेड पे मिलने वाले नियम को ख़त्म किया जा सकता है.
(4)
अप्रशिक्षितों को सवैतनिक प्रशिक्षण जल्द से जल्द कराया जायेगा.
(5) नये TET-STET परीक्षा का आयोजन.
(6) TET-STET
पास अनियोजितों का नियोजन होगा.



(7) कंप्यूटर,संगीत,शाररिक,उर्दू,बंगला,मैथिलि शिक्षकों की बहाली.
(8)
अंतर-जिला स्थांतरण.
(9) स्कूलों की व्यवस्था सुधार हेतु व्यापक पहल.
(10)
पोशाक,छात्रवृति,साइकिल,नेपकिन इत्यादि राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में जायेगा.
(11) पेंशन के लिये नये नियम बनेंगे.
(12) MDM
व्यवस्था में सुधार होगा.
(13) सभी शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान होगा.
(14)
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु नियमों का कड़ाई से पालन होगा.



आने वाले दिनों में लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद हेतु प्रोजेक्ट करेंगे.इसके लिये जरुरी है जनता का साथ और जनता का विकास.नीतिश की छाँव में तेजस्वी को अभी बहुत कुछ सीखना है.महागठबंधन में नीकु के बाद तेजस्वी ही CM का दावेदार होगा.
रही बात तेजस्वी के योग्यता और कार्य-कुशलता की तो अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.इन्हें काम करने के लिये कम से कम दो साल का समय दे.योग्यता और काबिलियत का सही आकलन तभी हो पायेगा.
तेजस्वी को शिक्षकों की तरफ से मैं आशुतोष एक सलाह देता हूँ-काम के साथ-साथ पढ़ाई को भी जारी रखे.पाँच साल में स्नातक तक तो पहुँच ही जायेंगे और विरोधियों को भी जबाव मिल जायेगा.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
आशुतोष 
10+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s
नंबर 9708200702


I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू freind request भेजे Ashutosh Amit 
https://www.facebook.com/ashutoshsir2020
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist


No comments:

Post a Comment