Wednesday, July 3, 2013

कंप्यूटर इंजीनियर " 8 जुलाई 2013 (सोमवार)" को पटना चलें

जैसा की आप सब जानते हैं की हमारे साथ जान बुझकर अन्याय किया जा रहा है । हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए जनता दरबार जायेंगे | पिछली बार जब हम सब पटना में मिले थे तो हमें ये जानकारी नहीं थी की मुख्यमंत्री जी हर महीने के दुसरे सोमवार को ही शिक्षा विभाग से जुड़े मसले देखते हैं | उस दिन हम पांच लोग ही मिले थे और हमने प्रेस मीडिया , शिक्षा निदेशक और हाई कोर्ट सभी जगह अपनी मांगों को रखा था | इसका असर भी देखने को मिल रहा है | सभी जगह पर कंप्यूटर विषय से पास सभी अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं |  जहाँ तक हाई कोर्ट का सवाल है आज हमारा रिट दाखिल होने जा रहा है | हमारे अधिवक्ता हैं Mr. Amrit Abhijat ( Bar Council Building ,Patna High Court , Chamber No. 151 ) | 

  इसलिए इस बार हम पूरी तैयारी के साथ जनता दरबार जायेंगे , और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करायेंगे | 

जैसा की आप सब जानते हैं कोर्ट में रिट याचिका दायर करने में हमें अब 13 से 14 हज़ार लगने जा रहे हैं | पहले PIL करने को सोचा गया था लेकिन अधिवक्ता के सुझाव पर हमने रिट याचिका दायर करने का फैसला लिया है | अब तक हमने Rs.7000/- Advocate ko Pay किया है | 2 -3 लोगों ने मेरे SBI अकाउंट में 500/- डालें हैं लेकिन ये अभी भी बहोत कम है | हम 5 लोग अब तक 1000/- दे चुके हैं | हमें अभी और पैसे जमा करने हैं | मैं आप सब से अपील करता हूँ की पैसे जमा करने में हमारी मदद करें | अगर आप पटना नहीं आ सकते हैं तो कोई बात नहीं है , आप मेरे अकाउंट में पैसे भेज कर भी हमारी मदद कर सकते हैं | जितने भी पैसे मेरे अकाउंट में जमा होंगे मैं पासबुक को अपडेट कर , स्कैन कर ब्लॉग पर डाल दूंगा | 

अब तक जिन्होंने पैसे दिए हैं उनके नाम हैं :-
1. Suman Satyakam (Munger) .....................1000/- ( Cash)
2. Shankar Kumar (Aurangabad)..................1000/- ( Cash)
3. Rajnish Kumar ( Darbhanga )....................1000/- ( Cash)
4.Ranjan Kumar ( Gaya )................................1000/- ( Cash)
5. Prabha Madam ( Patna )............................1000/-( Cash)
6. Ashish Jha ......................................................500/- ( Cash)
7. Nishant Raj ( Samastipur )..........................1000/- ( Cash)
8. Abhishek ( Dhanbad)...................................500/- (SBI A/c)
9. Rajeev Kumar...............................................500/- ( SBI A/c )



पहले मैंने 10,000 जमा करने की बात  थी जो अब बढकर 13,000/- हो गया है | हमारे अधिवक्ता का कहना है की टिकट , टाइपिंग और जिनके नाम से रिट दाखिल होगा उन्हें 350/- कोर्ट फी के नाम पे जमा करना होगा | हमें आपका सहयोग चाहिए ........ आप मेरे SBI अकाउंट में पैसे डाल कर हमारी मदद कर सकते हैं | इसका फैसला भी एक महीने के अंदर आ जायेगा | कोर्ट से ही हमें राहत मिल सकती है वरना जितनी सीटें दी गयी हैं उसमें कंप्यूटर शिक्षक बन पाना नामुमकिन है | अगर कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार सीटें बढ़ाती है तो सब को शिक्षक बनने का अवसर मिल जाएगा |

मेरा SBI A/c No. 31711744884 A/c Holder : Nishant Raj Branch Code : 6388 
पैसे भेजने से पहले मुझे आप raj.nishant5@gmail.com पर अपना Contact No. और कितने पैसे भेज रहे हैं जरुर मेल करें  




2 comments:

  1. nishant ji,maine apko apne sbi account me add kiya hai.within four hour ye activate ho jayega.mai Rs.1000 apke acc me bhej dunga.agar amount kam ho tab bhi aap piche mat ho jayega.paise ki aur bhi jarurat ho to jarur batiye.NAVEEN(sitamarhi)

    ReplyDelete
  2. nishant ji ,maine apke SBI acc me Rs 1000 deposite kiya hai.aap ise check kar le.mai contact no aur detail apke mail par send kar raha hu.check karke reply kijiyega.NAVEEN(sitamarhi)

    ReplyDelete