Wednesday, July 10, 2013

BSITET - (Computer Science) कि 600 सीटों पर किसी और की नजर है


1 comment:

  1. जो कंप्यूटर शिक्षक पहले से विभिन्न स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे थे

    (1) उन्हें बिहार सरकार ने नियुक्त नहीं किया था ..... उन्हें निजी कंपनी का एम्प्लोय ही माना जाएगा | केंद्रीय विद्यालय में भी कॉन्ट्रैक्ट पे टीचर रखे जाते रहे हैं लेकिन उन्हें परमानेंट नहीं किया जाता है .......और यहाँ तो बिहार सरकार ने आपको नियोजित भी नहीं किया है |

    (2 ) अगर सभी ने कंप्यूटर विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा था तो उन्होंने BSITET एग्जाम भी दिया होगा ..... और अगर उन्होंने BSITET पास कर लिया है तो उन्हें भी हक है स्थायी टीचर बनने का |

    (3) यदि उन्होंने BSITET पास नहीं किया है तो उन्हें कोई कंप्यूटर टीचर बने रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए |

    (4 ) सरकार अगर चाहे तो उन्हें प्रयोगशाला सहायक के रूप में रख सकती है ......कंप्यूटर टीचर पोस्ट पर हमारा हक पहले बनता है |

    ReplyDelete