Monday, July 15, 2013

दोगुना हो नियोजित शिक्षकों का वेतन


ये वही मोदी जी हैं जिन्होंने  सत्ता में रहते हुए भरी सभा में कहा था की अगर भगवान् भी स्वयं इस धरती पर आ जाएँ तो नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाना या वेतनमान देना संभव नहीं है | आज हमारे C. P. Thakur जी भी कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं | जब तक सत्ता थी, इन्हें नियोजित शिक्षकों  और डॉक्टर्स का दुःख नहीं दिखता था | और हमारे लालू जी भी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की बात करते है , लेकिन सत्ता मिलते ही उनका सुर भी बदलते हुए देर नहीं लगेगी | अगली सरकार तो वो ही बननी चाहिए जो नियोजित शिक्षकों के हित में कदम उठाये | 

ये लोग सत्ता पाने की चाहत में केवल राजनीति करते हैं और कुछ नहीं | और जो सरकार चल रही है, वो सपने बहोत बेचती है | आप कोई भी अखबार उठा कर देख लीजिये , हर दिन लोगों को एक नया सपना दिखाया जा रहा है | लोग आज के सपने में डूबना शुरू करते ही हैं की उन्हें अगले दिन दूसरा सपना दिखा दिया जाता है | लोग अपने कल के सपने को भूल कर आज के सपने में खो जाते हैं | मुझे लगता है की हमारे मुख्यमंत्रीजी को याद भी नहीं होगा को उन्होंने लोगों को कितने वादे किये हैं | आपको याद होगा की अभी हाल ही में कपिल सिब्बल जी बिहार आये हुए थे और एक संस्थान NIELIT का शुभ आरम्भ कर रहे थे | हमारे मुख्यमंत्री जी भी तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रहे थे .......और हकीकत क्या है ? उनके शिक्षा विभाग में पुरे बिहार में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए बस 40 शिक्षक की रिक्ति दी गयी है | 

अगर सड़क खराब हो तो थोरे झटके खाते हुए घर जायेंगे लेकिन अगर लोग बेरोजगार होंगे तो भूखों मरेंगे | सरकार को सड़क निर्माण से ज्यादा रोजगार पर ध्यान देना चाहिए |  

No comments:

Post a Comment