Saturday, July 6, 2013

रिट याचिका ( पटना हाई कोर्ट )

दोस्तों ,


हमारी रिट याचिका शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में दाखिल हो गया है .......
एक महीने में इसका रिजल्ट आ जाएगा ....
समस्तीपुर में मैं जब जिला परिषद् में फॉर्म जमा करने गया तो मुझे मालूम हुआ  की कंप्यूटर टीचर के लिए बहोत से टीचर की मांग की गयी थी लेकिन केवल 3 सीटें ही दी गयी हैं | ऐसा नहीं है की विभिन्न स्कूल में कंप्यूटर नहीं दिए गए हैं ...... जहाँ भी कंप्यूटर है वहां या तो टीचर नहीं है और अगर है तो एक साल के  कॉन्ट्रैक्ट पर है | वहां लोगों ने सीट के लिए हाई कोर्ट जाने की सलाह दी | बहोत से लड़कों को ये उम्मीद है की 40 सीट में भी उनका selection हो जाएगा | उन्हें मैं बता दूं की MCA + B.Ed डिग्री वालों की संख्या 61 है जो मेरे एक दोस्त शंकर ने BSEB से प्राप्त किया है | 

सबसे गलत निर्णय तो ये है की इन्होने कंप्यूटर साइंस को कला संकाय में डाल दिया है | अगर आपने बिहार बोर्ड के कंप्यूटर साइंस का सिलेबस देखा होगा तो आपको मालूम होगा की उन्हें कंप्यूटर फंडामेंटल्स के अलावा C++ भी पढना है जिसके लिए मैथ्स बैकग्राउंड जरुरी है |  आपको मालूम ही है की इंटर में मैथ्स के बिना कंप्यूटर इंजिनियर नहीं बना जा सकता है | उनलोगों ने सोची समझी रणनीति के तहत कंप्यूटर को आर्ट्स में डाला है | और कहते हैं की केवल 2200 स्टूडेंट्स ने ही कंप्यूटर ऑप्ट किया है इसलिए हमें 40 कंप्यूटर टीचर ही चाहिए | अगर कंप्यूटर को साइंस स्ट्रीम में डाला जाता तो ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स कंप्यूटर ऑप्ट करते और सभी BSITET ( Computer Science ) पास अभ्यर्थियों को जॉब मिल जाता |और हमें कंप्यूटर पढ़ाने के लिए आर्ट्स के स्टूडेंट्स दिए जा रहे हैं | हमें आर्ट्स के स्टूडेंट्स को पढ़ाने में कोई तकलीफ नहीं है | हमें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है  लेकिन इस निर्णय से कंप्यूटर की सीटें कम हो गयी हैं, और सबको जॉब नहीं मिल पायेगा |

इसलिए जनता दरबार में जा कर इस मुद्दे को जोर शोर से उठाओ वरना ये जॉब भूल जाओ | हाई कोर्ट में हम अपनी मांग के साथ लगे हुए हैं | सोमवार ( 08/07/2013  ) को चिड़ियाघर के गेट नंबर 2 पर जो राजभवन के पास है जमा हो जाओ और जनता दरबार चलो | 

Contact No.:-

Rajnish ( Darbhanga ) : 9931749250
Ranjan ( Gaya ) : 7549861536
Shankar ( Aurangabad ) : 8434481173
Anil Kumar ( Patna )  : 9097368422
Prabha Madam 



शंकर जी ने BSEB  से BSITET ( कंप्यूटर ) पास  जानकारी मांगी,  उन्हें जो जानकारी दी गयी उसके आधार पर :-

Computer Science - Trained  ( B.E / B.Tech / MCA + B.Ed )

GEN .......32
BC ......... 00
BCF........ 03
SC.......... 18
EBC.........08
ST........... 00
--------------------
Total         61

अब इनमें से कितने ऐसे हैं जिनके पास वास्तव में BEd  डिग्री है कहना मुश्किल है | बहोत ऐसे भी हैं जिन्होंने बिना BEd किये भी Trained की तरह BSITET फॉर्म भरा और पास भी किया |

Computer Science  Un-trained  ( B.E / B.Tech / MCA)

GEN ....... 447
BC .........  405
BCF........ 012
SC..........  029
EBC.........151
ST...........  001 
OTHER... 002
--------------------
Total         1047


2 comments:

  1. Aap log janta darbar jae to mudde se na bhatke main affilation by law ko jor shor se uthae! Anil jee A.K.sinha se mile par mujhe kahi nahi laga ki unhone affilation by law par charcha ki!

    ReplyDelete
  2. Ye bat to ab saaf dikh raha ki Sarkar jan bujh kar Computer Sc. me kam seat de rahi hai...

    Aisa kis kara se ho sakta hai ye kahne ki jarurat nahi hai..
    Isliye ham logo ne high court ka darwaja khat khataya hai wo bilkul sahi ...

    ReplyDelete