हमारे कुछ और दोस्तों ने मेरे SBI अकाउंट में पैसे जमा कर हमें आर्थिक मदद दी है , मैं उनसभी का शुक्रगुजार हूँ |
इसके अलावा अनिल जी ने Rs.1000 aur Mukesh (Patna) ne Rs.500/- , एक अन्य ने 500/- हमारे दोस्त "रजनीश" के अकाउंट में डाले हैं | इस तरह से हमारे पास Rs.4000 जमा हो गए हैं | अब फिलहाल किसी को भी मेरे SBI Account में पैसे डालने की जरुरत नहीं है |
अब हमारी नजर 14 अगस्त 2013 को होने वाली अगली सुनवाई पर रहेगी |
Sanjay Kumar Ve*** (17-July-2013) Rs. 500 NEFT (A/c Nishant Raj)
Abhay Kumar Tiwa** (16-July-2013) Rs. 500 NEFT (A/c Nishant Raj)
Anil Rs. 1000 Rajnish
Mukesh Rs 500 Rajnish
Unknown Rs 500 Rajnish
Sanjay Kumar Ve*** (17-July-2013) Rs. 500 NEFT (A/c Nishant Raj)
Abhay Kumar Tiwa** (16-July-2013) Rs. 500 NEFT (A/c Nishant Raj)
Anil Rs. 1000 Rajnish
Mukesh Rs 500 Rajnish
Unknown Rs 500 Rajnish
Rashtriya Sahara E-Paper Patna Edition
ReplyDeleteराज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियमानुसार शिक्षकों की बहाली के मामले में पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा ने सरकार से जवाब चार हफ्ते में देने को कहते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। नियमानुसार शिक्षकों की बहाली की मांग करते हुए रजनीश कुमार व अन्य ने अधिवक्ता अमृत अभिजात व अमित कुमार के माध्यम से याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम एक कंम्प्यूटर शिक्षक, दो कामर्स शिक्षक, दो भाषा के शिक्षक, एक गणित शिक्षक, विज्ञान के तीन शिक्षक और सामाजिक विज्ञान के दो शिक्षकों सहित कुल 11 शिक्षक होने चाहिए। शिक्षक नहीं रहने पर संबंधित स्कूल का निबंधन निरस्त किया जा सकता है।