दोस्तों ,
( Token No. 50188 )
Link : http://patnahighcourt.bih.nic.in/CISCaseStatus/TokenSearch1.aspx
आज हाई कोर्ट में हमारे रिट पर पहली सुनवाई थी | मैं , रजनीशजी और रंजनजी तय वक़्त पर अपने अधिवक्ता अमृत अभिजात जी के पास गए | उनसे चर्चा करने पर कुछ बातें सामने आईं :-
(1) 600 सीट की बात जो सामने आ रही थी उसे उन्होंने ख़ारिज कर दिया .....उन्होंने कहा की ये 600 सीट पर पढ़ाने वाले माध्यमिक में कंप्यूटर फंडामेंटल पढ़ाते हैं, आपको +2 में पढाना है |
(2) आरक्षण के अनुरूप सीटें ना होने को उन्होंने ये कह कर ख़ारिज कर दिया की इनका जिले लेवल पर सीट बनाया गया है इसलिए कोर्ट में ये पॉइंट सही नहीं होगा | ऐसा उन्होंने अपने एक्सपर्ट से राय लेने के बाद कहा |
(3) Affiliation By Law .....जिसमें ये कहा गया है की हर +2 स्कूल में 11 PGT होंगे जिसमें से एक कंप्यूटर टीचर होगा के मुद्दे पर उन्होंने कहा की की इस लॉ को अगस्त 2011 में लागु किया गया था , अगर इस लॉ के आने के बाद stet का advertisement आया था तो decision हमारे पक्ष में आएगा |
(4) कंप्यूटर को कला संकाय में नहीं रखा जा सकता है | जब आप इंजीनियर बनने जाते हो तो पहली शर्त ये होती है की इंटरमीडिएट में मैथ्स होना चाहिए | अगर आपने इंटर में मैथ्स नहीं लिया है और आप IGNOU से MCA करना चाहते हो तो आपको वहां भी मैथ्स का एक अलग पेपर क्लियर करना होता है | और आपको बच्चों को +2 में कंप्यूटर फंडामेंटल ही नहीं पढाना है बल्कि C ++ पढाना है जिसके लिए इंटर में मैथ्स जरुरी है | इसलिए इसे कला संकाय में नहीं रखा जा सकता है |
तय वक़्त पर हम कोर्ट में रूम नो.14 में पास लेकर बैठ गए | हमारा केस 10 नंबर पर था | वहां सभी केस TET से जुरे हुए थे | वहां हमने दो बातें नोट की | पहला ये की माननीय जज साहब अपने फील्ड के एक्सपर्ट होते हैं | दूसरा ये की कोई भी अधिवक्ता उनकी दलीलों के सामने टिक ही नहीं पा रहा था | उन्होंने लगातार 9 केस को डिसमिस कर दिया | हमारा तो दिल ही बैठ गया | फिर हमारी बारी आई तो उन्होंने हमारे अधिवक्ता से पहला सवाल यही किया की हाई कोर्ट सरकार को सीटें बढ़ाने के लिए कैसे कह सकती है ? ये काम तो सरकार का है | लेकिन अंत में उन्होंने बिहार सरकार के अधिवक्ता को 4 हफ्ते का वक़्त देते हुए हमारे विभिन्न मुद्दों का जवाब देने को कहा | हमारा केस फिलहाल जिन्दा है और अब अगली सुनवाई में बातें साफ़ होंगी | हमारे अधिवक्ता प्रिंट मीडिया में इस मुद्दे को देने के लिए हरकत में आये | उनके चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी | संभव है एक दो दिन में ये खबर अखबार में आ जायेगा |
Link : http://patnahighcourt.bih.nic.in/CISCaseStatus/TokenSearch1.aspx
No comments:
Post a Comment