Friday, December 20, 2013

आंदोलन करेंगे नियोजित शिक्षक


7 comments:

  1. इस आंदोलन में हमसभी नियोजित शिक्षकों का साथ है। एक तरफ़ जहाँ सरकार ठेकाकर्मी को नियमित कर रही है वहीं दुसरी तरफ शिक्षकों को मुँह चिढ़ा रही है।
    नीकु बाबू शिक्षकों के प्रति दुर्भावना ठीक नहीं है। ससमय से हम शिक्षकों को नियमित करे और जो छात्र STET पास है उन्हें जॉब दे , नहीं तो राज्यब्यापी उग्र आंदोलन किया जायेगा। कही इस उग्र आंदोलन की आंधी में आपकी सरकार ना उखड़ जाये। इसलिए हम शिक्षकों को शीघ्र नियमित करे।
    जय बिहार।

    ReplyDelete
  2. हमारी प्रमुख मांगे हैं ==

    (1 ) सभी STET पास छात्रों को जॉब
    (2 ) नियोजित को नियमित करो
    (3 ) नियमित वेतनमान दो।

    हमारी मांगे पूरी करो
    हम एक है का नारा दो।
    जय बिहार।

    ReplyDelete
  3. ठंढ में कौंसलिंग कराने वालों के लिए सूचना ==
    अपने साथ रजाई , कम्बल ,टोपी ,मफ़लर के साथ -साथ अपनी बीबी को भी लेकर जाये। होटल का खर्च नीकु बाबू देंगे।
    ठंढ से बचने के टिप्स के लिए कॉल करे ==7870900690 . toll free

    ReplyDelete
  4. अति महत्वपूर्ण ==
    जिन छात्रों का चयन कही हो गया है ,वे कौंसलिंग में न जाये। दूसरे जरूरतमंद छात्रों का हक़ मत मारिये , हाय लगेगी। सभी काफी हताश और निराश हैं।
    याद रखना जरुरतमंदो का हक़ मारोगे तो कभी सुखी नहीं रहोगे। सहायता नंबर 7870900690

    ReplyDelete
  5. बी एस सी का छात्र ,,,,कॉलेज
    का पहला दिन ......(गले में बड़े
    बड़े ...रुद्राक्ष की माला)
    प्रोफेसर ::बड़े पंडित दिखाई देते
    हो ,,,,लेकिन कॉलेज में पढाई लिखाई पर
    ध्यान दो ,,,
    पूजा पाठ घर में ही ठीक है !!
    (क्लास के सभी बच्चे ठहाका लगाते है )
    छात्र::(विनम्रता से) ,,,सर आप मेरे गुरु
    है ,,और सम्माननीय भी इसलिए
    आपकी आज्ञा से ही कुछ
    कहना चाहूँगा ,,,,,
    (शिक्षक कहते है,,बोलो).....................
    ...................................................
    छात्र ::सर जब,, ऐसे छोटे कॉलेज छोडिये
    आई आई टी और मेडिकल कॉलेज तक में एक
    मुस्लिम छात्र दाढ़िया बढाकर
    या टोपी चढाकर जाते है
    और ,,,कितनी भी बड़ी लेक्चर हो क्लास
    छोड़कर ,,नवाज़ के लिए बाहर निकल जाते
    है ,,,तो शिक्षक
    को वो धर्मनिष्ठता लगता है ,,,,,,जब
    क्रिस्चन छात्र गले में बड़े क्रौस
    लटकाकर घूमते
    है ,,तो वो धर्मनिष्ठता है ,,,,,और ये उनके
    मजहब की बात हुई,,,,,,और आज आपके सामने
    इसी क्लास ,,,में कितने ही लड़कियों ने
    बुर्खा पहना है ,,और कितने ही बच्चो ने
    जालि-टोपी चढा रखा है ,,,तो आपने उन्हें
    कुछ नहीं कहा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,तो आखिर
    मेरी गलती क्या है ?????......क्याबस
    इतना की मै एक हिंदू हूँ ???........................
    शिक्षक क्लास छोड़कर बाहर
    चला गया
    1 मिनट चैटिगँ छोडकर इस पोस्ट को जरूर पढेँ..
    वर्ना सारी जिन्दगी चैट ही करते रह जाओगे
    🌞🌞🌞🌞🌞
    आँखो से पर्दा हटाओ दोस्तो और मशाल जलाओ ।
    जय हिन्द । jai modi ji

    ReplyDelete
  6. आप भी जानिये धारा 370जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है।जम्मू - कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6वर्षों का होता है जबकी भारत के अन्यराज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।-----------------जम्मू-कश्मीर के अन्दर भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीयप्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है !भारत के उच्चतम न्यायलय के आदेश जम्मू - कश्मीर केअन्दर मान्य नहीं होते हैं ।--------------------------भारत की संसद को जम्मू - कश्मीर के सम्बन्ध में अत्यंतसीमित क्षेत्र में कानून बना सकती है ।-----------------------------जम्मू कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्यराज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसमहिला की नागरिकता समाप्त हो जायेगी । इसके विपरीतयदि वह पकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर लेतो उसे भी जम्मू - कश्मीर की नागरिकता मिल जायेगी ।और-------------------------धारा 370 की वजह से कश्मीर में RTI लागु नहीं है । RTEलागू नहीं है । CAG लागू नहीं होता । भारत का कोईभी कानून लागु नहीं होता ।---------------------कश्मीर में महिलावो पर शरियत कानून लागु है ।कश्मीर में पंचायत के अधिकार नहीं ।कश्मीर में चपरासी को 2500 ही मिलते है । कश्मीर मेंअल्पसंख्यको [ हिन्दू-सिख] को 16 % आरक्षणनहीं मिलता ।------------------------------धारा 370 की वजह से कश्मीर में बाहर के लोग जमीननहीं खरीद सकते है ।----------------------------------------धारा 370 की वजह से ही पाकिस्तानियो को भी भारतीयनागरीकता मिल जाता है । इसके लिएपाकिस्तानियो को केवल किसी कश्मीरी लड़की सेशादी करनी होती है ।------------------------------अच्छी शुरुवात है कम से कम 370 हटाने की दिशा में एककदम आगे की ओर मोदी जी को धन्यवाद जो उन्होनेंधारा 370 का मुद्दा उठाया ।अब यदि कोई सेकुलर इन तथ्यों के विषय में कुछ कहना चाहेतो स्वागत हैं..

    ReplyDelete
  7. RTI.rte.cag ka matlav

    ReplyDelete