Friday, December 20, 2013

" SAMASTIPUR " : 10+2 Counselling ( Zila Parishad )


" SAMASTIPUR " : 10+2 Counselling ( Zila Parishad )


समस्तीपुर में ज़िला परिषद् उच्चतर माध्यमिक का काउंसलिंग 23 से 26 दिसंबर को होने जा रहा है |  ये मेरा गृह ज़िला है और मेरे ज़िले में आप सब का   हार्दिक स्वागत है | ऐसे अभ्यर्थी जो पहले कभी समस्तीपुर नहीं आए हैं उनके लिए R . S. B. इंटर स्कूल जाने के बारे में बता दूं | 


1. पटना से समस्तीपुर कि दुरी 80 KM है और बस से आने पर 3 घंटे का समय लगता है | बस पटना , हाजीपुर , महुआ ,ताजपुर ,मुसरीघरारी होते हुए समस्तीपुर आएगी | बस स्टैंड से R . S. B. इंटर स्कूल ( K . E. Inter School ) पैदल 10 मिनट का रास्ता है | आपको ओवरब्रिज के नीचे से  भोला टाकीज कि तरफ आना है | भोला टाकीज से पहले आपके लेफ्ट में जो पहला चालू सड़क  मिले , आपको मुड़ जाना है | 10 - 15 कदम पर आपके राईट में R . S. B. इंटर स्कूल ( K . E. Inter School ) मिलेगा | 


2. जो अभ्यर्थी ट्रैन से समस्तीपुर आ रहे हैं उन्हें रेलवे स्टेशन के St. Mary's स्कूल कि ओर उतरना है , मार्केट कि तरफ नहीं | आपको वहाँ से रिक्शा लेना होगा जो St. Mary's स्कूल, DRM ऑफिस , थानेश्वर मन्दिर , बस स्टैंड होते हुए  R . S. B. इंटर स्कूल ( K . E. Inter School ) ले जाएगा | रेलवे  स्टेशन से  R . S. B. इंटर स्कूल ( K . E. Inter School ) जाने में 20 - 25 मिनट लगेंगे | 









3 comments: