Sunday, December 22, 2013

" SAMASTIPUR " : माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक काउंसलिंग से सम्बंधित एक आवश्यक सूचना


" SAMASTIPUR " : माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक काउंसलिंग से सम्बंधित एक आवश्यक सूचना 


Link 1 : http://samastipur.bih.nic.in/NoticeBoard/211220131.pdf


Link 2 : http://samastipur.bih.nic.in/NoticeBoard/211220132.pdf



6 comments:

  1. computer science me sirf trained candidates ko counselling ke liye bulaya gaya hai..samajh me nahi aata in niyojan ikaiyon ka natak..comp sc me bhi trained aur untrained bana diya hai govt ka notice jaye tel lene..kya kehte hain nishant bhai aap?

    ReplyDelete
  2. waise nahi hoga sudhansu babu,kalam ko chhor kar andolan ka rasta apnaye tabhi hak milega.
    Larai ham sab ki hai , Andolan ke bina upay nahi hai.
    ek baar aage to badhe ham sab apke sath hai.

    ReplyDelete
  3. कुछ लोग बीजेपी और कांग्रेस में अंतर पूछते हैं।
    एक छोटा सा अंतर बताता हु
    बीजेपी की रैली 'भारत माता की जय ,
    वन्दे मातरम् व जय हिन्द '
    जैसे नारों के साथ शुरू व समाप्त होती
    वहीँ कांग्रेस की रैली '
    सोनिया गाँधी जिंदाबाद व राहुल गाँधी जिंदाबाद '
    जैसे नारे से गूंजती ।
    एक छोटा सा सवाल== कई रैली व
    कार्यक्रम में मोदी जी आडवाणी जी व अन्य
    बुजुर्गो के पैर छूते हुए दिखे हैं लेकिन
    क्या आपने कभी राहुल को कभी किसी रैली में
    किसी सम्माननीय बुजुर्ग के पाँव
    छुते देखा हैं ?

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. एक नदी के बीचों-बीच एक मंदिर था, उस मंदिर पर
    भगवा झंडा लहराता था, लेकिन अब वो झंडा बहुत ही पुराना, मेला और फटा-खुचा सा हो चुका था इसलिए उसे बदलने का वक्त आ चुका था,
    परन्तु उस नदी के बीचों-बीच स्तिथ उस मंदिर को घेरे हुए थे
    सैकड़ों मगरमच्छ, उस मंदिर के चारो ओर मौजूद मगरमच्छों के कारण गाँव में किसी कि भी हिम्मत नहीं हो रही थी नदी में उतरकर उस भगवा ध्वज को बदलकर उसके स्थान पर नया भगवा ध्वज लहराने कि, खुद को मर्द कहने वाले गाँव के सभी लोग चुपचाप उस नदी के किनारे पर खड़े थे लेकिन नदी में उतरने को कोई तैयार नहीं था आखिर अपने प्राण सभी को प्यारे थे, उसी समय एक 12 साल का बच्चा वहाँ आया, उसके मन में शुरू से ही भगवा के प्रति अपार श्रद्धा थी, जैसे ही उसे सारी बात का पता चला तो उसी समय बिना कुछ सोचे और बिना अपने प्राणों कि परवाह किये वो 12 साल का बच्चा भगवा झंडा लेकर नदी में कूद पड़ा, मात्र 12 साल का वो बालक उन मगरमच्छों से लड़ता हुआ नदी के बीचों-बीच स्तिथ उस मंदिर तक पहुंचा और उस बालक ने ध्वज को बदल डाला, सारा गाँव उस बालक कि जय-जयकार के नारों से गूँज उठा.

    यह कोई काल्पनिक किस्सा या कहानी नहीं बल्कि आज से 50 साल
    पहले गुजरात के वडनगर में घटी एक सत्य घटना है और क्या आप
    बता सकते हैं कि वो 12 साल का बच्चा कौन था??
    इस बेख़ौफ़ बालक का नाम था नरेंद्र दामोदर दास मोदी जिन्हें कि आज
    आप और हम गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में जानते हैं (Desh ki yhi pukar MODI is bar)

    ReplyDelete
  6. सँविधान की धारा 30(A) के तहत विद्दालयो मे
    गीता रामायण पढाना प्रतिबँधित है
    ,
    मदरसो मे कुरान और ईसाईयो को बाइबिल पढाने की छूट..!!

    हिन्दू मँदिरो और तीर्थ स्थानो के चढावो पर 70% सरकार
    का हक, मस्जिदो और मजारो पर चढावे का पूरा हक उनका :
    साथ ही साथ सरकारी अनुदान l

    बाबा अमरनाथ की यात्रा पर सरकार को टैक्स, लेकिन हज
    यात्रा पर सब्सिडी ..!!

    क्या हम सच में हिन्दूस्तान में हैं ????जागो हिन्दुओ जागो

    ReplyDelete