Thursday, December 26, 2013

" MADHUBANI " : 10+2 Counselling ( Nagar Panchayat JHANJHARPUR )


कोई मुझे बतायेगा कि नगर पंचायत झंझारपुर किस ज़िले में है ? 


3 comments:

  1. आने वाली कौंसलिंग / सहमति का समय ==

    (1) मुंगेर जिप = 2 जनवरी से 4 जनवरी
    (2) दरभंगा जिप = 6 और 7 जनवरी
    (3) सीवान जिप = 4 और 5 जनवरी
    (4) सुपौल जिप / नप ==10 जनवरी के आसपास
    (5) कटिहार जिप = 10 जनवरी के आसपास
    (6) सीतामढ़ी जिप = 10 जनवरी के आसपास
    (7) मुजफ्फरपुर जिप / नप = 10 जनवरी के आसपास
    (8) अररिया सहमति जिप /नप = 10 जनवरी के आसपास
    (9) सहरसा सहमति = अप्रशिक्षित = जिप = 7 जनवरी
    (10) मधुबनी सहमति == 10 जनवरी के आसपास

    आप भी अपने स्तर से जाँच कर ले

    ReplyDelete
  2. नोट-राजनीति से ऊपर उठकर सामान्य इन्सान की तरह सोचना !

    पूरे उत्तर भारत में शीत लहर प्रारंभ हो चुकी है
    लेकिन मुज्ज़फरनगर दंगों के पीड़ित
    (लगभग 1 लाख लोग) अभी भी
    राहत शिविरों में रहने को मजबूर है ,
    सब जानते है राहत शिविरों में सिर्फ
    एक तम्बू वो भी ओस के सामने
    लाचार नज़र आता है ,
    कैसे कटती होंगी उन इंसानों
    की रातें जो इन शिविरों में
    रहने पर मजबूर है ,
    क्या उत्तर प्रदेश सरकार को
    उनके लिए उचित व्यवस्था नहीं करनी चाहिए ?

    अखिलेश यादव जी आप उत्तर प्रदेश के
    मुख्यमंत्री है आपको तो उत्तर प्रदेशवासियों
    का दर्द समझना चाहिए ,अगर इसी तरह की
    उदासीनता रही तो क्या आप समाजवादी
    कहलाने लायक रहोगे ?
    उम्मीद करते है कि आप
    उन दंगा पीड़ितों के लिए उचित व्यवस्था करेंगे |

    ReplyDelete