बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती की क्रपा हम सब पर बनी रहे । बसंत ऋतु का आगमन अपने आप ही प्रक्रति आपको महसूस करा देती है खेतो मे पीली पीली सरसों और हरे गेहूं का सामंजस्य एक कलाकार के द्वारा उकेरी हुई कलाक्रति की भाति ह्रदय को प्रफुल्लित करता है । बसंत पंचमी के दिन नए कार्यो की शरुआत हो जाती है प्राचीन समय मे बच्चो की पढाईआज से ही शुरू होती थी तख्ती पूजी जाती थी । बसंत एक महोत्सव है उल्लास का माह है भारत माता की जय. वन्दे मातरम
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर
ReplyDeleteमाँ सरस्वती की क्रपा हम सब पर बनी रहे
। बसंत ऋतु का आगमन अपने आप
ही प्रक्रति आपको महसूस करा देती है
खेतो मे पीली पीली सरसों और हरे गेहूं
का सामंजस्य एक कलाकार के
द्वारा उकेरी हुई
कलाक्रति की भाति ह्रदय को प्रफुल्लित
करता है । बसंत पंचमी के दिन नए
कार्यो की शरुआत हो जाती है प्राचीन समय
मे बच्चो की पढाईआज से ही शुरू
होती थी तख्ती पूजी जाती थी । बसंत एक
महोत्सव है उल्लास का माह है भारत माता की जय. वन्दे
मातरम