Sunday, January 19, 2014

27 जनवरी से कैंप में बटेगा नियुक्ति पत्र



8 comments:

  1. एक लाख शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
    पटना (एसएनबी)।
    शिक्षकों के नियोजन कैम्प में
    करीब एक लाख प्रारंभिक
    शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
    मिलेगा। साल भर से चल
    रही शिक्षक नियोजन
    प्रक्रिया को पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग ने
    फरवरी में कैम्प लगाने का मन बनाया है। राज्य में
    प्रारंभिक शिक्षकों के करीब एक लाख तिरपन हजार
    पदों पर शिक्षकों को बहाल किया जाना है जिनमें अब
    तक पैंतीस हजार तीन सौ संतावन पदों पर
    ही बहाली हो पायी है। सबसे खराब हालत खगड़िया,
    सीवान, सुपौल, सारण, पूर्णिया और बक्सर जिले
    की रही है।
    इतना ही नहीं पंचायतों की स्थिति शिक्षक नियोजन
    में तो और असंतोषजनक है। शिवहर, नवादा, शेखपुरा,
    किशनगंज, खगड़िया, बरबीघा और अरवल जिले में
    पंचायत शिक्षकों का नियोजन कम हुआ है। पंचायत
    स्तर पर मुखिया को नियोजन
    की जिम्मेवारी दी गयी है। इसको लेकर कई तरह
    की शिकायतें भी शिक्षा विभाग को मिलती रही है।
    अब तक बंटे नियुक्ति पत्र की बात करें
    तो अररिया में 671, अरवल में 594, औरंगाबाद में
    1234, बांका 1228, बेगूसराय में 978, भागलपुर
    में 869,भोजपुर में 1248,बक्सर में 605,
    बरबीघा में 1090, पूर्वी चंपारण में 1101, गया में
    1216, गोपालगंज में 1014,जमुई में 1855,
    जहानाबाद में 1282, कैमूर में 612, कटिहार में
    759, खगड़िया में 492, किशनगंज में
    311,लखीसराय में 890, मधेपुरा में 1154,
    मधुबनी में 662, मुंगेर में 1658, मुजफ्फरपुर में
    1520, नालंदा में 502, नवादा में 1469 ,पटना में
    849, पूर्णिया में 1088, रोहतास में 749,
    सहरसा में 1385, समस्तीपुर में 670, सारण में
    442, शेखपुरा में 245, शिवहर में 835,
    सीतामढ़ी में 560, सुपौल में 676, वैशाली में 816
    और पश्चिम चंपारण में 1152 शिक्षकों ने योगदान
    किया है। जिले में बैठे अधिकारी असहाय महसूस कर
    रहे हैं। कई बार नियोजन को लेकर कैलेंडर भी निकल
    चुका है। नियोजन नियमावली के अनुसार तीन बार
    नियोजन हो जाने के बाद नियोजन का कोई प्रावधान
    नहीं है। इस कारण सरकार ने नियमावली में संशोधन
    का मन बनाया है जिसकी स्वीकृति हेतु कैबिनेट
    भेजा गया है।

    ReplyDelete
  2. आज नरेंद्र मोदी ने कहा ऊँची जाति में पैदा होने
    वालो को यह बर्दास्त नहीं होता कि एक
    पिछड़ी जाति का प्रधान मंत्री बनने जा रहा है

    अब इन महोदय को कोन समझाए अगड़ा और
    पिछड़ा बाँटने वाले तुम जैसे देश के नेता ही हैं
    जो अगड़ी जातियो कि छाती पर आरक्षण नाम
    कि मूंग दल रहे हैं बच्चे का एडमिशन
    हो तो जाति पूछते हैं इंजीनियरिंग या मेडिकल
    करना हो तो जाति प्रमाण पत्र मांगते हैं,
    नौकरी देनी हो तो अभ्यर्थी के योग्यता प्रमाण
    पत्र को कूड़ेदान में फैंक कर उसके जाति प्रमाण
    पत्र के आधार पर नौकरी देते हैं,
    पदोन्नति देनी हो तो किसी कि योग्यता के साथ
    वरिष्ठता को भी दरकिनार कर सिर्फ
    जाति ही देखी जाती है !
    परन्तु फिर भी अगड़ो का बहुमत आप जैसे
    आरक्षण कि खैरात बाँटने वालो के साथ है यह
    जानते हुए भी कि आप जैसे नेता 65 वर्षो से
    अगड़ो के बच्चो के भविष्य को इसी दुर्भावना से
    बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि आप जैसे नेता पिछड़े के
    तमगे से इतने कुंठित हो कि अगड़ो का सर्वनाश
    करने पर तुले हो काश यह बात अगड़ो को समझ में
    आ जाये तो शायद अपने बच्चो और आने
    वाली पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद होने से बचा सकें !

    ReplyDelete
    Replies
    1. This comment has been removed by the author.

      Delete
    2. baanto aur raj karo ki purani reeti hai nai nahi...

      Delete
  3. ye kis news paper ka news hai ki 27 january se joining letter batega...

    ReplyDelete
  4. Ye kis newspaper me diya gaya hai.kis date me. Ki 27 januray se kamp lagakar niyukti patra bata jayega.

    ReplyDelete
    Replies
    1. http://epaper.prabhatkhabar.com/215878/PATNA-City/CITY#page/13/1

      Delete
  5. Bihar sarkaar ki neeti 9 din chale 2.5(adhaai) kos...

    ReplyDelete