Tuesday, January 21, 2014

" SUPAUL " : 10+2 Counselling ( Nagar Parishad )




2 comments:

  1. पेट्रोल पंप वाले हमें कैसे धोखा देते है....

    - हर पेट्रोल पंप में पेट्रोल के लिए १ लीटर
    २ लीटर के नाप होते है सो वो एक लीटर
    २ लीटर में चोरी नहीं कर सकते इसलिए
    वो सेटिंग करते है १०० रुपये में २०० रुपये
    में ५०० रुपये में जिस से उनकी चोरी कभी
    पकड़ में नहीं आति क्यों कि १०० रुपये का
    पेट्रोल हम कभी नाप नहीं कर सकते इसलिए
    वो कम पेट्रोल का सेटिंग हमेशा १०० २०० ३००
    ५०० १००० में ही करते है

    - आपसे निवेदन है के जब भी आप पेट्रोल भरवाओ
    आप १०५ रुपये २०५ रुपये या एक लीटर २३३ रुपये
    ऎसे ऑड फिगर में भरवाओ तो आपको कभी भी
    कम पेट्रोल नहीं मिलेगा.

    - कर के देखिए आपका फायदा अवश्य होगा.

    - ये सुझाव जनहित में है

    ReplyDelete
  2. 1) जब अरविन्द केजरीवाल के घर के सामने
    10000 लोग अपनी जॉब को परमानेंट करवाने आये
    थे,तो अरविन्द केजरीवाल धरने पे नहीं बैठे ,

    (2) -2.5 लाख लोग को परमानेंट करने कि बात
    आयी तो तो भी धरने पे नहीं बैठे ,

    (3)- जब डेल्ही में CNG के प्राइस बड़े
    तो ऑटो वालों कि याद नहीं आयी ,

    (4) जब इनकी सर्कार बाने के 2 दिन बाद गैंगरेप
    होता हैं तो धरने पे नहीं बैठे ,आज सोमनाथ भारती
    के खिलाफ FIR हो गयी , तो उसे बचाने के लिए
    धरने पे बैठ गये

    5- और अंत में अभूतपूर्व नौंटंकी करके धरना बंद
    जिससे जनता ध्यान हटे

    "निष्कर्ष - 2 मिनिट का मौन व्रत उन लोगो के
    लिए जिन्होंने "AAP" को वोट दिया"

    ReplyDelete