Monday, January 20, 2014

ऐसी शिक्षा भला किस काम की




1 comment:

  1. हमारे महाशय जी की ईमानदारी की कुछ दास्तान आपको बताता हू| बस उनका नाम आपको खुद पता करना होगा.

    1. हमारे महाशय जी इतने ईमानदार हैं कि वो वजन नापने की मशीन पर भी कपडे उतार के चढते हैं ताकि वजन मे जरा भी फर्क ना आये|

    2. उन्होने आज तक कोई भी LIC POLICY नही ली है| उनका कहना है कि HONESTY IS ONLY THE BEST POLICY.

    3. एक बार मैगी मे मसाला ना निकलने पर उन्होने NESTLE पर केस कर दिया था तथा उसके मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था|

    4. वो अन्डरवियर तक इस डर से नही पहनते कि उसपे VIP लिखा होता है| उन्हे VIP कहलाने से सख्त नफरत है|

    5. वो इतने ईमानदार हैं कि शादी मे लाखों का दहेज लेने पर उन्होने अपने ससुर को बाकायदा चन्दे की पक्की रसीद दी थी|

    6. स्कूल मे पिता का नाम पूछे जाने पर वो सीधा DNA Test कराने चले गये कि कहीं उनसे कोई बेईमानी ना हो जाये|

    7. वो इतने ईमानदार हैं कि होटल मे खाना खाने पर वो मिश्री - सौंफ का भी अलग से Payment करते हैं|

    8. एक बार तो उन्होने हलवाई पर इसलिये केस कर दिया था कि गुलाब-जामुन मे ना तो गुलाब थे ना जामुन|

    9. एक बार एक कौवे ने गलती से इनके सामने झूठ बोल दिया तो इन्होने उसे काट लिया था, और उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था|

    10. ये गोलगप्पे खाने के बाद पपडी Extra लेने के भी पैसे देते हैं|

    11. यदि इन्हे कभी कोई बम दिख जाता है तो अपने पास नही रखते पूरी ईमानदारी से वो जिस भी आतंकी का हो उसे वापस लौटा देते हैं|

    12. सुनने मे आया है कि सुप्रीम कोर्ट भी इनकी ईमानदारी का इतना कायल है कि अब कोर्ट मे अब गीता की जगह इनकी कसम खिलाई जायेगी |

    13. घर में बेटा ना होने पर ये 9 माह और 21 दिन अपनी बीवी के मायके के दरवाजे पर धरने पर बैटे थे|

    यह मात्र एक मजाक हए इसे किसी भावना से ना जोडें|

    ReplyDelete