Friday, January 24, 2014

ALERT : 10+2 BSITET / STET PASSED COMPUTER SCIENCE CANDIDATES

अगर कंप्यूटर साइंस की सीटें नहीं बढ़ी हैं तो अभ्यर्थियों के बीच कोआर्डिनेशन होना जरुरी है क्यूंकि एक तो सभी ज़िलों में कंप्यूटर साइंस कि सीटें नहीं हैं और जहाँ है भी तो 1 या 2 सीटें ही हैं |  ऐसे में कौन सा अभ्यर्थी किस ज़िले के शिविर में जाएगा ये पहले से तय हो जाना जरुरी है | और अगर धोखेबाजी न हो तो कैंप मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी अभ्यर्थी को जॉब मिल जाएगा | मैं कंप्यूटर साइंस के सभी अभ्यर्थियों से गुजारिश करता हूँ कि वो मेरिट लिस्ट के आधार पर पहले ही घोषित कर दें कि कौन किस ज़िले के शिविर में जा रहा है | क्यूंकि अगर ऐसा नहीं हुआ और एक ही शिविर में दो या दो से अधिक अभ्यर्थी मौजूद हुए तो मेरिट लिस्ट में ऊपर वाले को तो जॉब मिल जाएगा लेकिन नीचे वाले को जॉब नहीं मिलेगा और उसके पास इतना समय भी नहीं होगा कि वो उसी दिन दूसरे ज़िले के शिविर में शामिल हो सकेगा | अगर आप किसी तरह भाग दौर कर दूसरे ज़िले में आ भी गए तो भी बहोत अधिक सम्भावना है कि उस ज़िले में आपका नाम तीन बार पुकारा जा चूका हो और किसी और को जॉब दे दिया गया हो उसके बाद अगले राउंड के शिविर में  ( जो कुछ दिन बाद और दूसरे ज़िलों के ग्रुप में लगेगा ) वो शामिल होगा और इससे दूसरे भी प्रभावित होंगे | 


एक और समस्या है , सभी ज़िले का मेरिट लिस्ट भी एक जैसा नहीं है , अगर मेरा रैंक अच्छा है और पहले दिन के किसी भी ज़िले में मैं ज्वाइन नहीं करना चाहता हूँ तो दूसरे ज़िलों के  ग्रुप के अभ्यर्थी प्रभावित होंगे | 


अगर आपके पास इस समस्या का कोई हल है तो कमेंट करें और कंप्यूटर साइंस वाले सभी अभ्यर्थी फेसबुक के इस ग्रुप को जल्द से जल्द ज्वाइन करें | दूसरे सब्जेक्ट वाले भी फेसबुक पर अलग ग्रुप बना कर ज्वाइन करें  :-


Link : https://www.facebook.com/groups/501283836607067/
         
            ( Only For STET Passed Computer Science Candidates  )



1 comment:

  1. रोचक जानकारी !

    हमारे जीवन में और हमारे आस पास कुछ अजीबो
    गरीब घटनाएँ घटते रहती हैं जिनके उपर हमारा
    कभी धेयान नहीं जाता है !

    आज मै इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही अजब-गजब
    जानकारी आप को दे रही हूँ जिसको मैंने भी इन्टरनेट
    पर कही पढ़ा था !:::::::::::::::::::::::::: ::::::::::

    1- 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर
    सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की
    हर इमारत से ऊँचा होता! ::::::::::::::::::::;::;:;;;;;;;:

    2-पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि
    औरतो left side के पर होते हैं! :::::::::::::::::::::::::::::::::::

    3-टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से
    दो ट्रेने गुजर सकती थी! :::::::::::::::::::::::::::::::

    4-ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट
    का समय दिखाया जाया जाता है! :::::::::::::::;;;;;;;;;;::::::::::

    5-हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान और
    आँखों के भी निशान भिन्न होते है! ::::::::::::::::::::::::::::::::

    6-विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी
    मोबाइल का प्रयोग नही किया! :::::::::::::::::::::::::::::::::::

    7-शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों
    सालों तक खराब नही होता ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

    8-’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard
    पर एक ही लाइन पर टाइप होता है! :::::::::::::::::::::::::::::::::::::

    9-एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

    10-क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में
    1000 बार धड़कता है! :::::::::::::::::;;;;;;;;::::::::::

    11-एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट
    पाना असंभव है! ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

    अच्छी लगे तो अपनी राय जरूर देँ।

    ReplyDelete