Sunday, January 26, 2014

ये आने वाले तूफ़ान से पहले की ख़ामोशी है....!!!


अगर मेघा सूची में ऊपर रहने वाले  ज्यादा अभ्यर्थी एक ही ज़िले के कैंप में मौजूद हो जाते हैं तो मेघा सूची में अच्छा रैंक होने के बावजूद वहाँ मौजूद सभी अभ्यर्थियों को जॉब नहीं मिलेगा | इस बात की सम्भावना बढ़ गयी है की  मेघा सूची में ऊपर रहने वाले अभ्यर्थियों के कैंप में मौजूद ना होने कि स्थिति में दूसरी जगह  कम मेघा अंक वालों को पहले नियोजन पत्र मिल जाए | 


ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक दोनों पास कर लिया है उनके साथ भी गम्भीर समस्या है | अगर उन्हें माध्यमिक में नियोजन का मौका पहले मिल गया और उन्होंने ज्वाइन कर लिया तो उनके उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक बनने की सम्भावना ख़त्म हो जाएगा क्यूंकि नियोजन पत्र मिलने के साथ ही उनका STET अंकपत्र उनसे ले लिया जाएगा | माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक का अंकपत्र तो एक ही है | अगर वो माध्यमिक शिक्षक बनने का मौका छोड़ देते हैं तो इस बात कि कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें उच्चतर माध्यमिक में उनका नियोजन हो ही जाएगा | ज़िले का चुनाव करते वक़्त भी येही स्थिति होगी | अगर आपको किसी ऐसे ज़िले में शिक्षक बनने का मौका पहले मिलता है जो आपकी पहली पसंद नहीं है तो आप उस ज़िले का नियोजन ठुकराकर एक तरह से रिस्क ही लेंगे | इस बात कि भी कोई  गारंटी नहीं रहेगी की बाद में आपको आपके पसंद का ज़िला मिल ही जाए | 


1 comment:

  1. For high school and intermediate teacher candidates the councelling shoud be arranged at one place by a single merit list for all candidates.

    ReplyDelete