Wednesday, January 22, 2014

" PATNA " : 10+2 Final Merit List ( Nagar Nigam )

1 comment:

  1. केजरी के झूठे कसमे-वादे..
    दिल्ली वालों को मिला केजरीवाल का ठूल्लू..

    1. चुनाव में काग्रेस और शीला के घोटालों की जांच करवाने
    का वायदा करने वाले केजरी वाल अब चुप?

    2. जनलोकपाल बिल 15 दिन
    में लाने का वायदा करने वाले सरकार बनने के बाद चुप?

    3. चुनाव से पहले बिजली कम्पनियों का आडिट व कार्यवाही
    करने का वायदा अब कार्यवाही तो दूरए जनता के 200 करोड़
    रूपयों की सब्सिडी उन्ही कम्पनियों को दिया गया?

    4. काग्रेस के खिलाफ मिले जनादेश के बाद भी काग्रेस से ही समझौता?

    5. पानी मुफ्त करने का वायदा अब सरकार बनने के बाद मुफ्त के नाम पर लाँलीपाप और 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का बोझ जनता पर?

    65 सालो के इतिहास में पहली बार युवा राजनीति में भागीदारी ले रहे हैं तो सिर्फ नमो के कारण *

    65 सालो के इतिहास में पहली बार किसी ने खुल के कांग्रेस के कान पकडे हैं तो वो नमो हैं *

    पहली बार युवा अपनी टी-शर्ट , टैटू , गेम्स , वॉलपेपर
    व दिलो दिमाग में किसी नेता को जगह दे रहे हैं तो वो नमो हैं

    * पहली बार nakli गांधी परिवार के मन में हाथ से सत्ता जाने का डर जागा हैं तो वो नमो के कारण

    * पहली बार किसी नेता के भाषण को सुनने के लिए
    अगर जनता ने पैसे खर्च किया हैं तो वो नमो हैं

    * पहली बार भारत की सत्ता को लेके अमेरिका चीन व पाकिस्तान तक में हलचल उठी हैं तो वो नमो के कारण ।।

    ReplyDelete