Thursday, January 30, 2014

कंप्यूटर में 407 दावेदार , 1 को मिली नौकरी








2 comments:

  1. डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड को संक्षेप में
    डीएनए कहते हैं। मानव समेत सभी जीव में
    अनुवांशिक गुण इसी के जरिए आता है।
    मनुष्य के शरीर की लगभग हर कोशिका में
    समान डीएनए मौजूद होते हैं। ज्यादातर
    डीएनए कोशिका के न्यूक्लियस में उपस्थित
    होते हैं जिन्हें न्यूक्लियर डीएनए कहा जाता है।
    कुछ डीएनए माइटोकॉन्ड्रिया में भी होते हैं
    जिन्हें माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए कहते हैं।
    डीएनए में उपस्थित सूचनाएं चार रसायनों
    (बेस) के कोड मैप के रूप में होती हैं- एडेनिन,
    गुआनिन, साइटोसिन और थायमिन। मानव
    डीएनए करीब तीन अरब बेस से बना होता है।
    इनमें से 99 फीसदी बेस सभी लोगों में समान
    होते हैं। किसी जीव का रूप क्या होगा यह इन
    बेस या रसायनों की सीक्वेंस पर निर्भर करता
    है। ठीक उसी तरह जैसे थोड़े से अक्षर मिलकर
    लाखों-करोड़ों शब्दों और वाक्यों की रचना करते हैं।

    ReplyDelete
  2. चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक
    तथा गणितज्ञ आनन्द कुमार ने मंगलवार
    को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
    जी से अहमदाबाद मेँ मुलाकात की
    , आनन्द कुमार ने बताया की आज
    देश को नरेन्द्र मोदी की जरुरत है ।

    नमो नमः ।

    ReplyDelete