नगर परिषद, सहरसा अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 हेतु आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निम्न प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के आधार पर दिनांक 04.01.2014 से 15.01.2014 तक आपत्तियों की तिथि निर्धारित की जाती है।
Link : http://saharsa.bih.nic.in/Recruitment.htm
आम आदमी कभी ढिंढोरा नही पिटता ..
ReplyDeleteनरेंद्र मोदी ने आज इस साल मिले 3064
उपहारों को सरकारी खजाने में
जमा कराया ..जिनकी कीमत करीब दो करोड़
से उपर है|मोदीजी पिछले 12 साल में
मिले 90 करोड़ के उपहार सरकारी
खजाने में जमा कर चुके है |
मित्रो, नरेंद्र मोदी विभिन्न समारोहों
पर मिले भेट आदि को गुजरात सरकार
ने ट्रेजरी ने जमा करवा देते है |
जिनकी बाद में ट्रेजरी नीलामी करवाता है
और प्राप्त धन को लड़कियों की
पढाई के लिए बने कोष
"कन्या केलवनी" में जमा करवा
दिया जाता है | मीडिया कभी इस
बारे में क्यों नही देश
को बताती ? पुरे भारत में सिर्फ
नरेंद्रमोदी ही एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री
है जो मिले उपहारों को सरकार में जमा करवा देते है।।
नमो नमो