Monday, January 13, 2014

शिक्षक नियोजन की नयी नियमावली इसी माह


हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को ये बात समझ में नहीं आ रही है की TET / STET पास अभ्यर्थी पागलपन की हद तक जा चुके हैं |  मुख्यमंत्री का बहोत ही गैर जिम्मेदाराना बयान आता है की TET / STET अभ्यर्थी जनता दरबार में मीडिया को देखकर उत्तेजित हो जाते हैं , उन्हें telivision पर दिखने का शौक है | उन्हें ये समझना होगा कि सभी अभ्यर्थी मध्यमवर्ग और गरीब तबके से आते हैं और मौजूदा नियमावली के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है | जब सभी समस्या कि जड़ नियमावली है तो इसे अविलम्ब क्यूँ नहीं बदला जा रहा है | पिछली दो नियुक्तियां भी इसी नियमावली पर हुई थी और सरकार को अब तक ये समझ में नहीं आ रहा है कि जिस तरह TET / STET एग्जाम के लिए एक फॉर्म भरवाया गया था उसी तरह टेट / स्टेट  पास करने के बाद  नियोजन इकाई भी एक ही होनी चाहिए थी , एक ही मेरिट लिस्ट बनना चाहिए था , एक ही जगह काउंसलिंग होना चाहिए था | आपको पोस्टिंग जहाँ करना है करो, बेरोजगारी का आलम ये है कि अभ्यर्थी किसी भी ज़िले में ज्वाइन करने को तैयार हैं |

सरकार ने अगर सभी TET / STET पास अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवार करना बंद नहीं किया और  जल्द ही नियोजन के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो अभ्यर्थियों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा |  





2 comments:

  1. तुम नव भारत का निर्माण करो
    फिर से राम राज्य साकार करो
    मुस्लिम मस्जिद मे अल्लाह गाए
    हिंदू मंदिर मे शीश झुकाए
    एक बने हम भारतवासी
    फिर से ऐसी हुंकार भरो तुम
    नव भारत का निर्माण करो..........
    दुश्मन हमसे थर थर काँपे
    सरहद पर अपनी सीमा भाँपे
    कुछ ऐसी सेना तैयार करो
    आतंक ना हो, हो अमन चैन




    कुछ ऐसी सेना तैयार करो


    तुम नव भारत का निर्माण करो.............



    ग़रीबी, भुकमरी ओर महंगाई की मार हटा दो

    भूखे नंगे होते भारत की भूख मिटा दो

    तिरंगे ओर संविधान का ईमान बचा लो

    लुटती हुई भारत माता की लाज बचा लो
    भेद सके ना कोई भारत माँ की छाती
    तानो सीना ओर ढाल बनो
    तुम नव भारत का निर्माण करो..........

    घर घर मे बस समृद्धि हो
    तंगी ना कहीं, ना मंदी हो
    फिर सोने की चिड़िया बन जाए भारत
    ऐसी ऊँची तुम उड़ान भरो
    तुम नव भारत का निर्माण करो..........

    ReplyDelete
  2. bahut badhiya baat likhi hai apne nishant bhai
    mai ise copy kar raha hu

    ReplyDelete